मुरूम का अवैध उत्खनन में शामिल ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

रेत का अवैध परिवहन करते मिनी ट्रक पकड़ाया
(सीताराम पटेल-9977922638 )
अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में खनिज अधिकारी पी.पी. राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रक और जेसीबी मशीन जब्त की है। वाहन चालक और वाहन स्वामियों के विरूद्ध नवीन रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
मिनी ट्रक कर रहा था रेत का अवैध परिवहन
मानसून सीजन के चलते नदियों से रेत निकालने की पाबंदी है, वहीं रेत के भण्डारणों की आईडी भी बंद है, औचक निरीक्षण के दौरान खनिज निरीक्षक ने सांई मंदिर के पास मिनी ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें रेत लदी हुई थी, परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग चालक राजेश मार्काे निवासी बैरीबांध से की गई तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये, वाहन को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में कलेक्ट्रेट में खड़ा कराया गया है, उक्त वाहन परिवहन कार्यालय में सौरभ शुक्ला, वार्ड नंबर 14 अमरकंटक रोड, चेतना नगर के नाम से पंजीकृत है।
मुरूम का हो रहा था अवैध उत्खनन
खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को ही जैतहरी तहसील के पतेरा टोला में मुरूम के अवैध उत्खनन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बिना क्रमांक का ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है। जांच के दौरान खनिज अमले ने जब वाहन चालकों से उत्खनन के संबंध में दस्तावेज और अनुमति पत्र की मांग की तो प्रस्तुत न करने पर कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यवाही में पुलिस और खनिज विभाग की टीम शामिल रही। खनिज अधिकारी पी.पी. राय ने बताया कि जिले भर में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी अभियान जारी रहेगा।