मैं जिलाध्यक्ष से पहले पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं – कमल

0
  • शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने संगठन में जिलाध्यक्ष के रूप में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए प्रदेश संगठन एवं सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अथक परिश्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में समय समय पर बदलाव होते रहते है जिसके तहत सभी को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाती है, जिलाध्यक्ष का पद भी उसी की एक कड़ी है। भारतीय जनता पार्टी में पद केवल जिम्मेदारियों के निर्वहन का एक माध्यम है। संगठन की दृष्टि में सभी कार्यकर्ताओं का स्थान बराबर है। मैं जिलाध्यक्ष होने से पहले पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और हमेशा इसी कार्यकर्ता भाव के साथ अपने दायित्व के निर्वहन के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। मेरी कोशिश होगी कि जिले के हर कार्यकर्ता तक मेरा सीधा संवाद स्थापित हो सके जिससे शहडोल जिले में संगठन को हम और विस्तार एवं मजबूती दे सकें।

कमल ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से देश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हुई इन कठिन परिस्थितयों में समाज के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए संक्रमण से लड़ने के लिए समाज में सोसल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आहवान किया है, और यह आशा जताई है कि हम सब मिलकर बहुत जल्द देश में कोरोना को परास्त कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed