मैं समाज का दुश्मन हूँ , इसलिए घर पर नही रहूँगा @ पुलिस की अनोखी पहल

0

(अनिल लहँगीर)
बुढार। नगर में पुलिस की मुस्तैदी कोरोना वायरस को मद्दे नजर रखते हुए लॉक डाउन धारा 144 लगाई गई है इसके बावजूद भी लोग अपने जिम्मेदारियों को ना समझते हुए नगर में खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें पुलिस इस प्रकार स्वागत कर सीख दे रही है, साथ ही आने जाने वाले वाहन चालको से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहे।

पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी सड़क पर घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए नए तरीके निकाले हैं, बुढ़ार पुलिस ने बिना मास्क और अनावश्यक घूमते हुए शासकीय विद्यालय में पदस्थ रोहणी सेन नामक कर्मचारी के हाथों में ” मैं समाज का दुश्मन हूँ,इसलिए घर पर नहीं बैठूंगा” लिखकर पकड़ाया और उसकी फोटो भी ली गई।

गौरतलब है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए कलेक्टर ने धारा 144 के साथ आगामी 26 मार्च की रात 12 बजे तक के लिए जिले को लॉक डाउन करने के साथ ही घर से न निकलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed