मॉडल स्कूल जैतहरी में नि:शुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में शनिवार को मोजर बेयर ट्रस्ट द्वारा नेत्र एवं चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं का नेत्र एवं स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। चिकित्सा के उपरांत उन्हे कमियों व दोषो के अनुसार दवा भी उपलब्ध कराई गई। हिन्दुस्तान वावर के द्वारा सभी विद्यालयीन बच्चों को नि:शुल्क परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। परीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सीनियर ऑफिसर शुभाशीष चक्रवर्ती, डॉ. तनवीर अहमद, डॉ. एस के त्रिपाठी, डॉ. सूरज दुबे, डॉ. श्रद्धा राठौर, धर्मदास रैदास के साथ ग्राम मित्र के रूप में श्रीमती बबीता राठौर, श्रीमती विद्या राठौर, श्रीमती ममता राठौर एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रूप में संतोष कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे।
चिकित्सको ने दिये सुझाव
सभी बच्चों को कार्यक्रम के दौरान परीक्षण कर कमियों के विषय में बताया गया एवं आंखों का ख्याल किस तरह से रखा जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सभी बच्चों को दवाइयां दी गई साथ ही उन्हें आंखों को सुरक्षित रखने संबंधी पर्चे भी बांटे गए।
कार्यक्रम का सफल आयोजन
मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्राचार्य बीके दुबे का मुख्य भूमिका रहा। उन्होने कक्षावार बालक एवं बालिकाओं का परीक्षण कराया। साथ ही एक तरफ कक्षाएं भी संचालित रही वही दूसरी तरफ सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षा में संपन्न हुआ। शिविर में सहभागिता निभाने वाले विद्यालय के स्टाप में देवकी नंदन तिवारी, रीति पात्रिक, दिनेश ङ्क्षसह चंदेल, रामजी राठौर, अमित पटेल, सुधा राठौर, पुष्पलता राठौर, नैना सोनी का सराहनीय योगदान रहा।