मोबाइल नेटवर्क के नाम पर कोयलांचल फिसड्डी, ठगे जा रहे हैं उपभोक्ता
Ajay Namdev-7610528622
जमुना। कोयलांचल क्षेत्र जमुना, भालूमाड़ा मोबाइल नेटवर्क के मामले में सबसे पिछड़ा क्षेत्र है कहने को तो यहां पर एयरटेल, बीएसएनएल, आईडिया का नेटवर्क है लेकिन यहां के हजारों उपभोक्ताओं को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है। लोगों ने बताया कि इंटरनेट के मामले में तो यह क्षेत्र सबसे पिछड़ा हुआ है लोग पैसे खर्च करके इंटरनेट के लिए रिचार्ज कराते हैं लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता। कारण कि जमुना, भालूमाड़ा में एयरटेल और आईडिया का ही नेटवर्क कुछ ठीक रहता है जिसके लिए लोग बड़ी रकम देकर मोबाइल का रिचार्ज कराते हैं, लेकिन बदले में उन्हें वह सुविधाएं नहीं मिलती जिसके लिए वह अपना पैसा खर्च कर रहा है। भालूमाड़ा में जितने भी नेटवर्क लगे हैं उनसे लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मोबाईल नेटवर्क की समस्या सबसे ज्यादा नगरपालिका पसान कार्यालय एवं भालूमाड़ा पुलिस थाने का है जहां कोई भी नेटवर्क काम ही नहीं करता जबकि यह दोनों कार्यालय में नेटवर्क का होना अत्याधिक आवश्यक है। यह समस्या थाना व नगर पालिका पसान में विगत कई सालो से हो रही है।