मौसम ने बदली करवट @ लॉक डाउन में मिली राहत से खुली दुकानों पर बारिश का कहर
शहडोल । लगभग 45 दिनों तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के बाद लाक डाउन 3 के दौरान आज रविवार से कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों की भी दुकानें खोल दी गई । हालांकि दुकान खोलने का समय सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस दौरान सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों का संचालन करेंगे, इसके अलावा दुकानों में सैनिटाइजर, हाथों में ग्लब्स और दुकानों के बाहर कोरोनावायरस से संदर्भित प्रशासन द्वारा तय किए गए सूचना पटल या फ्लेक्स भी लगाना अनिवार्य किया गया है। कई दिनों के बाद जब आज दुकानें खुली तो बाजार में रौनक नजर आई, दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए , लेकिन दोपहर के बाद से मौसम ने ऐसा रुख बदला की दुकानदारों की खुशी और ग्राहकों की खुशी पर पानी फिर गया। झमाझम बरसे बारिश के कारण बाजारों में रौनक थोड़ी ही देर में गायब हो गई ।
जिले के बुढ़ार, धनपुरी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने की खबर है, इससे फसलों के साथ ही सब्जी का उत्पादन करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान की संभावना है।