म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन

0

अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणदास बोलयोगी, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निरंजन यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक पटेल, गुलाब पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर विभिन्न मुद्दो पर अपनी बात रखी, ज्ञापन में उल्लेख करते हुए लिखा कि सरकार से मांग किया जाता है कि जो मजदूर साथी शहीद हुए है उनके परिवार को 20 लोख रूपये की नगद मदद तुरंत की जाये, हमारे जिन गरीब मजदूर साथियों का रोजगार खत्म हो गया है, उनको रोजगार की व्यवस्था करे और व्यवस्था होने तक 10 हजार प्रति माह दिया जाये, मजदूर साथी जो अभी भी बाहर फंसे हुए है उनको फ्री में घर पहुचाने की व्यवस्था की जाये। स्कूल की 3 माह की फीस माफ की जाये, कोरोना का 700 आकडा था तब लॉकडॉउन किया और जब 3 लाख तक आकड़ा हो रही है तथ लॉकडाउन समाप्त किया जाना समझ से परे है। कोरोना जैसे महामारी को खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये, कोरोना जॉँच केन्द्र जगह-जगह पर खोले जाये, जाँच किट ज्याद से ज्यादा उपलब्ध करायी जाये, कार्यकर्ताओं व दाधिकारियों ने कहा कि मारे गए हमारे सभी मजदूर साथियों को श्रद्वांजली अर्पित करते हुए उनके परिवार, जिनका रोजगार खत्म हो गया है, परेशान जनता तथा किसान के दु:ख को दूर करने की दिशा में उपरोक्त मांगो को पूरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed