युवा कार्यकर्ताओ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

युवा कार्यकर्ताओ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
शहडोल। मददगार हाथो ने तो कइयों की मदद की होगी इसी तर्ज पर शहडोल वार्ड क्रमांक 25-26 के भारती जनता युवा मोर्चा ने भी कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं के साथ साधुवाद करते हुये तैनात तिराहों चौराहो पर पुलिस जवानों का सुबह गन्ने के जुस और नास्ते के साथ धन्यवाद प्रेषित किया।इन युवाओ ने न्यू बस स्टैंड चौक,बुढ़ार चौक सहित अन्य तिराहों चौराहो पर तैनात पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया। कोरोना महामारी ने पुरे देश विदेश सहित प्रदेस में फ़ैल रही संक्रमित जानलेवा बीमारी से लड़ने वाले सभी चिकित्सक,पुलिस विभाग, मददगार लोगो की सकल में भगवान से कम नहीं ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान हम सभी को करना चाहिए। इन कार्यक्रम में युवाओ में आयुष पाण्डेय,समीर यादव,मनीष बैगा,सागर उपाध्याय मौजूद रहे।