कोरोना संकट काल में युवा मोर्चा चला रहा सेवा कार्यो का अभियान
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल । कोरोना संकटकाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा सेवा कार्यो का अभियान चला रहा है। पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश के सभी संगठनात्मक 56 जिलों में सेवा प्रकल्प के माध्यम से जनसेवा में जुटा हुआ है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पाण्डे के नेतृत्व में यूवा मोर्चा शहडोल के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा ने अपनी यूवा टीम के साथ मिलकर कोरोना महामारी के दौरान राशन वितरण, भोजन वितरण, सेनेटाइजर, होम मेड मास्क का वितरण किया गया । साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर जनजागरूकता अभियान भी चला रहे है। यूवा नेता रामनिवास कुशवाहा ने बताया कि मोर्चा द्वारा कोरोना संकट काल में क्षेत्र में एक अभियान के रूप में जन समुदाय को शोसल डिस्टेंसिग बनाने, मास्क लगाने, और खासतौर से समय समय पर प्रशासन द्वारा बनाये गये लाक्डाउन के नियमों का पालन करने की समझाइस दी गई साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में साउंड सर्विस के माध्यम से जागरूकता अभियान के रूप लोगों को जागरूक किया गया ।
साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने, पीएम और सीएम केयर फंड में युवाओं से डोनेशन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एवं बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर वर्गो को भोजन व्यवस्था कराकर उन्हें उनके ग्रह ग्राम की ओर रवाना किया गया एवं अभी भी निरंतर सेवा का कार्य चल रहा है। यूवा नेता रामनिवास कुशवाहा ने आम जनमानस और समाज सेवियो से आग्रह किया है कि इस कोरोना संकट काल में दीन दुखियों और गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनकी हर संभव सहयोग करने प्रयास करें।