युवा लोकतंत्र को मजबूत करें
Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यषाला शा. महाविद्यालय जैतहरी के सभा के कक्ष में 25 फरवरी को डॉ. परमानंद तिवारी प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा डॉ. आर.आर.सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं डॉ. आर.एस.वाटे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी एवं अवधेष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी, ब्रजेष सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी, सिद्धार्थ सिंह समाजसेवी जैतहरी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गयी। सर्व प्रथम सम्पूर्ण विष्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का सुभारंभ मान्नीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया । तत्पष्चात मान्नीय अतिथियो का पुश्प गुच्छ भेट कर एंव माल्यापर्ण कर नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया । सरस्वती वदना एवं स्वागत गीत के उपरान्त कार्यक्रम की रूप रेखा एवं स्वागत उदबोधन जिला युवा समन्वयक डॉ.आर.आर. सिह ने.यु.के. अनूपपुर द्वारा किया गया।
तथा उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत आस-पड़ोस में युवा
संसद कार्यशाला के विशय में विस्तार से समझाईश दी गई। युवाओ की ओर से कई युवाओं ने अपने विचार रखे। विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम को डॉ. परमानंद तिवारी प्राचार्य, डॉ. आर.आर. सिंह जिला युवा समन्वयक, डॉ. आर.एस. वाटे प्राचार्य, गजेन्द्र सिंह सहायक प्राध्यापक, डॉ. दीपक अग्निहोत्री सहायक प्राध्यापक ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम को विषिष्ट अतिथि अवधेष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, ब्रजेष सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी, एवं सिद्धार्थ सिंह समाजसेवी ने भी सम्बोधित किया। उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए डॉ. परमानंद तिवारी प्राचार्य ने कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र को मजबूत करें तथा संसदीय कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने में सहभागी बने। कार्यशाला में भारत्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित फिट इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री जन धन योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन एवं संसदीय कार्यप्रणाली, प्रजातंत्र पर भी युवाओं से खुलकर चर्चा की गई। तथा युवाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान कारक उत्तर मंच से दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन महेश नापित द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपक अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कुमारी सावित्री राठौर, कुमारी खुशबु नारायणी, सहित शा. महाविद्यालय जैतहरी के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में जैतहरी विकासखंड के सैकड़ों की संख्या मे युवाओ ने भाग लिया ।