यूके के शैलानी का थाने के पास से नगदी और सामान पार

0

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफी के लिए आया था पर्यटक

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। युनाईटेड किंगडम के रीडिंग ब्रिकसाईन निवासी मलिक उमापत्था छुट्टियों में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी ट्रिप के लिए आया हुआ था, वापिस नागपुर जाते समय वह उमरिया में चाय पीने के लिए पुलिस स्टेशन के पास रूका, जहां सोमवार को उसके डेविड, क्रेडिट कार्ड, लायसेंस सहित भारतीय रूपये एवं अन्य दस्तावेज चोरी हो गये, शैलानी ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के साथ एम्बेसी में दी, जिसके बाद चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में पीडि़त के द्वारा दर्ज कराई गई, पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।
कार्ड और नगदी पार
दी गई शिकायत में शैलानी ने उल्लेख किया है कि यूके का ड्राइविंग लायसेंस, निवास प्रमाण पत्र, एचएसबीसी, डेविड कार्ड, एचएसबीसी के्रडिट कार्ड, बारक्लेज के्रडिट कार्ड, बैंक ऑफ स्कार्ट लैंड के्रडिट कार्ड, एमबीएनए के्रडिट कार्ड, टेस्को क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई यूनाईटेड किंगडम के्रडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम डेविड कार्ड, एक्सिस बैंक डेविड कार्ड, इंडियन पेन कार्ड, इंडियन ड्राईविंग लायसेंस और भारतीय रूपये जब वह उमरिया में रूक कर पुलिस थाने के पास चाय पी रहा था, तभी चोरी हो गया है, मामला संज्ञान में आने के बाद बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed