रंगोत्सव त्यौहार को भव्य बनाने की सभी तैयारी हुई पूरी-अभिषेक

Santosh Sharma:
धनपुरी-नगर के युवाओं के द्वारा इस वर्ष राधा कृष्ण मंदिर में होली के दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है हमारी टीम के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है रंगो के त्यौहार पर राधा कृष्ण मंदिर धनपुरी में इस बार रंगो की ऐसी फुहार बरसेगी जिसे नगर की जनता वर्षों तक याद रखेगी इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने समस्त नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में आनंद लेने की अपील की है
हुल्लड़ पत्रिका का होगा विमोचन-रंगो के त्यौहार होली के दिन नगर की लोकप्रिय हास्य पत्रिका हुल्लड़ का विमोचन राधा कृष्ण मंदिर में किया जाएगा पत्रिका के प्रधान संपादक मुकेश मिश्रा एवं इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 वर्षों से रंगो के त्यौहार होली पर यह पत्रिका प्रकाशित की जाती है हास्य एवं व्यंग रस से परिपूर्ण यह पत्रिका पूरे नगर में लोकप्रिय है लोगों को वर्षभर होली के त्योहार के अवसर पर इस पत्रिका के प्रकाशित होने का इंतजार रहता है