राजा उदय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय :बुहाना
ब्रेकिंग न्यूज
भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह पर दर्ज मुकदमा से देवेंद्र प्रताप सिंह बुहाना व्यक्तिगत रूप से आहत
देवेंद्र प्रताप सिंह बुहाना व्यक्तिगत रूप से आहत
समाजसेवी एवं युवा नेता देवेन्द्र प्रतापसिंह बुहाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके राजा उदय प्रताप पर दर्ज मुकदमे की व्यक्तिगत तौर पर निंदा की और कहा है कि उन पर दर्ज मुकदमे से वे व्यक्तिगत तौर पर आहत हुए हैं, क्योंकि राजा उदय प्रताप राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहते हैं और वह कानून का सम्मान करने वाले लोगों में से हैं, वे एक सच्चे पर्यावरणविद् हैं ।उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया, जिससे प्रशासन को मुकदमा दर्ज करना पड़े । सभी को अपने-अपने धर्म के हिसाब से अपना त्यौहार मनाने का संवैधानिक अधिकार है।
एक तरफ प्रशासन ने उनको नजरबंद किया हुआ था और दूसरी तरफ उनके ऊपर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है । श्री बुहाना ने कहा कि शासन को तत्काल यह मुकदमा वापस लेना चाहिए और राजा साहब से माफी मांगनी चाहिए ।प्रशासन को तानाशाही रवैया छोड़कर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए ।अगर समय रहते प्रशासन ने मुकदमा वापस नहीं लिया तब प्रशासन को ये याद दिलवा दिया जाएगा कि भारत में लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं ।