राजेन्द्रग्राम। नि:शुल्क मेगा शिविर में 552 मरीजो का किया गया उपचार

नि:शुल्क मेगा शिविर में 552 मरीजो का किया गया उपचार
राजेन्द्रग्राम। जिला आयुष अधिकारी अनूपपुर के डॉक्टर राजेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार पर नि:शुल्क मेगा शिविर का आयोजन मुख्यालय राजेंद्रग्राम पुष्पराजगढ़ में कराया गया। जिसमे डॉक्टर आर.के.चौरसिया आयुष चिकित्सा अधिकारी बसनिहा डॉ. गुलाब सिंह चौहान, डॉ. अर्जुन सिंह होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि ठाकुर, दुर्गादीन कहार, कंपाउंडर राजीव लोचन कोल कंपाउंडर लक्ष्मी मरावी कंपाउंडर, राम प्रसाद द्विवेदी, महावीर श्रीमति संध्या श्याम ,श्रीमती सरोज सोनी, अमरदास केवट इनके द्वारा ज्वार रोग बाथ रोग चर्म रोग,डेंगू ,चिकिनगुनिया,मधुमेह, अर्श रोग,का आयुष पद्धति से इलाज कर रोगों का निदान किया। जिसमें आयुर्वेद पद्धति से 307,होम्यो पद्धति से 245 ,कुल 552 व्यक्तियों के रोगों का निदान किया गया।