राज्य सीमाओं पर तैनात रहेंगे आईएएस और आईपीएस अधिकारी

0

हर गतिविधियों पर रहेगी चुनाव के दौरान नजर
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी-सीजी के अधिकारियों ने किया मंथन

(Shubham tiwari-7879308359)
शहडोल । लोकसभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से आयुक्त कार्यालय के सभागार में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सीमा से लगे संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त जे.के. जैन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के बेहतर समन्वय से विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुए, आगे भी इस व्यवस्था को बरकरार रखते हुए लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु हम सबको बेहतर समन्वय, कम्युनिकेशन एवं सजगता के साथ कार्य करना होगा।
अपराधियों पर होगी संयुक्त कार्यवाही
उन्होंने कहा कि राज्य सीमाओं में वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें तथा मदिरा, शस्त्र तथा कैश के अवैध परिवहन की रोक हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। इसके लिये जहां सीमाओं पर नाकों की व्यवस्था, आपसी कम्युनिकेशन, स्थानीय स्तर के अधिकारियों में परस्पर सम्पर्क तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही संयुक्त कार्यवाही की आवश्यकता होगी, वहीं फरार वारंटियों तथा अपराधियों पर नियंत्रण हेतु एक-दूसरे राज्य से प्राप्त सूची पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी।
व्हाट्स-अप और वायरलेस से चौकसी
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन आई.पी. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रदेश एवं जिलों की अन्र्तवर्तीय सीमा में निर्वाचन के दौरान कड़ी चौकसी की आवश्यकता होगी, इसके लिये सूचनाओं का आदान-प्रदान जरूरी है। सूचनायें देने हेतु व्हाट्स-अप गु्रप तथा वायरलेस सिस्टम के साथ ही आपसी बैठकों का उपयोग होना चाहिये। सूचनायें दैनिक रूप से एक-दूसरे अधिकारियों को दी जायें तथा उन पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। साथ ही राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण भी करें।
चेक पोस्टों पर रहेगी निगाहें
आयुक्त बिलासपुर पी.सी. महावर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान चेक पोस्ट लगाने के साथ ही मुख्य मार्गों तथा अतिरिक्त मार्गों में भी चौकसी की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस, आबकारी तथा परिवहन विभाग के अधिकारी भी संयुक्त बैठकें करके अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कार्यवाही करें। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर जोन प्रदीप गुप्ता ने निर्वाचन के दौरान स्थैतिक टीम, उडऩदस्ता दल तथा वीडियो विजलेंस टीम की सक्रियता सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने अपने जिले की निर्वाचन संबंधी तैयारियों, शेडो एरिया, सीमावर्ती मतदान केन्द्रों में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव में भी मिलेगी सफलता
कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान अन्र्तराज्यीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए थे, जिसकी वजह से निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। आपसी समन्वय से जहां अन्र्तसीमावर्ती जिलों की भौगोलिक जानकारियां मिलती हैं, वहीं सामाजिक एवं अपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने से समय रहते कार्यवाही हो सकी। उन्होंने कहा कि आयुक्त शहडोल संभाग के मार्गदर्शन में संपन्न हो रही बैठक के लोकसभा निर्वाचन में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होगें तथा हम सब स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण महौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने में सफल रहेगें।
48 घंटे पहले सड़क और रेल मार्ग की निगरानी
पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार सौरभ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त पेट्रोलिंग तथा संयुक्त कार्यवाही पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व लोकसभा क्षेत्र के बाहर के मतदाताओं को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर करने तथा सड़क एवं रेल यातायात पर भी निगरानी रखने पर जोर दिया। कलेक्टर अनूपपुर एवं रिटर्निंग ऑफीसर शहडोल लोकसभा क्षेत्र चन्द्रमोहन ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में कमिश्नर बिलासपुर पी.सी. महावर, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन आई.पी. कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा हिमान्शु गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल जोन पी.एस. उईके, वन संरक्षक शहडोल रेंज राजेश जोशी, कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार सौरभ, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जे.एस. राजपूत सहित मध्यप्रदेश के डिण्डौरी जिले की कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम तथा कवर्धा जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed