रामनगर पुलिस की फुर्ती ने बचाई दो जिंदगियाँ, NH-43 पर पलटी कार में फंसे थे घायल

गिरीश राठौड़
रामनगर पुलिस की फुर्ती ने बचाई दो जिंदगियाँ, NH-43 पर पलटी कार में फंसे थे घायल
अनूपपुर, 22 जुलाई (मंगलवार): रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरिया टोला स्थित नेशनल हाईवे-43 पर आज सुबह करीब 10:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब MP 18 CA 1943 क्रमांक की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। वाहन में सवार दो व्यक्ति इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और कार के अंदर ही फंस गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही भ्रमण पर निकली थाना रामनगर पुलिस बिना विलंब किए तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। हादसे की गंभीरता और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने बिना किसी देरी के दोनों घायलों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल अपने पुलिस वाहन से अस्पताल पहुँचाया।घटना के बाद का प्रारंभिक ‘गोल्डन ऑवर’ बेहद अहम होता है, जिसमें यदि घायलों को समय पर चिकित्सकीय मदद मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। रामनगर पुलिस की तत्परता के चलते घायलों को समय रहते उपचार मिल सका और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर थोड़ी भी देरी होती, तो दोनों की जान जा सकती थी।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में एएसआई अशोक सिंह, उमेश तिवारी, विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, हरीश डहेरिया तथा आरक्षक मूरत सिंह व मदगेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।
मानवीय संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए रामनगर पुलिस ने दो जिंदगियाँ बचाई। आमजन एवं पीड़ित परिजनों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित
किया है।