रायपुर से शहडोल पहोंचे 7 मजदुर सकुशल पहोंचे ग्रह ग्राम
शहडोल।लॉक डाउन 02 में फंसे मजदुर अब अपने घर परिवार और ग्रह ग्राम पहोचने के लिए काफी उतावले है। साधन न होने पर पैदल चल कर दिन महीनों हफ़्तों तक पहोचने का सिलसिला विगत महीनों भर से चला आ रहा है।कोई राजस्थान कोई गुजरात कोई उत्तर प्रदेश सहित अन्य आस पास के जिलो से आये दिन आते जाते देखे जा रहे है।
रायपुर से शहडोल पहोंचे 7 मजदूर
रायपुर के उरला पाइप प्लांट के चेतन कंपनी में काम करने वाले 7 मजदुर पैदल चल कर रायपुर से शहडोल होते हुए अपने ग्रह ग्राम जैसिंगनगर के खन्नौदि जा रहे थे।इस बिच 3 स्थानों पर रात गुजारी जहा सरगो,कोटा और बेलगहना धर्मशालो में रात गुजारी इनमे हेमराज प्रजापति,मुन्नू प्रजापति,कलेश बैगा,प्रदीप बैगा,तुलना प्रजापति,सुनील प्रजापति सहित सहन प्रजापति सहित सातों मजदुर।
स्क्रीनिंग के साथ उचित एवमं मानवीय व्यवस्था
मानवीय पहल में देश प्रदेश के पुलिस प्रशासन की सेवा किसी भगवान से कम नहीं जिन को रुकने ठहरने खाने पिने से लेकर उन्हें पहोचने तक की पहल रंग ला रही है। इसी तरह जिले की सीमा में पहोचने वाले को अब पुलिस का दूसरा चेहरा भी देखने को मिल रहा है।वही इन को शहर की सीमा में तैनात जवानो ने देखा जहा इसकी सुचना सिटी कोतवाली को दे कर ।इन्हे स्क्रीनिंग करा कर उनके उचित व्यवस्था के साथ उन्हें खन्नौदि की सीमा तक छोड़ दिया गया है।