*रायसेन नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदैरिया जी को उत्कृष्ट कार्य के लिऐ मिला 8 माह मे 5 बार प्रशंसा पत्र

भोपाल।संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन के आयुक्त पी नरहरि आईएएस भोपाल द्वारा रायसेन नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया जी को नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 का सुचारू रूप से संचालन किए जाने पर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2019-20 जनवरी में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर 99.65 प्रतिशत ग्रेडिंग अंक (प्रथम स्थान) प्राप्त किया जाकर विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है।
नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए *श्री ओमपाल सिंह भदोरिया जी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की है ज्ञात हो कि पिछले 8 माह में रायसेन नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया जी को पांचवी बार उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है* प्रिंस मीडिया परिवार रायसेन की ओर से ओमपाल सिंह भदोरिया सीएमओ नगरपालिका रायसेन को हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई हैं।