राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नगर आगमन पर भव्य स्वागत

0

शहडोल। राष्ट्रीय सॉफ्टबेसबॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु से पदक विजेता खिलाड़ियों का शहडोल जिले के बुढ़ार नगर में भव्य स्वागत किया गया ।विदित हो कि विगत
22 से 25 जनवरी 2020 तक कोंगुनाडु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,नमक्कल,त्रिची(तमिलनाडु)
मे 5वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं सीनियर साॅफ्टबेसबाल बालक/बालिका प्रतियोगिताका आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत वर्ष से कई राज्यो के खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें म०प्र० कि दल में शहडोल संभाग के 7 होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
सीनियर बालिका वर्ग में वर्षा सिंह पाटले पिता मदन सिंह पाटले एवं बालक वर्ग में राजदीप पिता रामनाथ गुप्ता, पवन पिता प्रदीप केसरवानी,अर्पित नामदेव पिता राकेश नामदेव, अभिमन्यू सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह,अक्षत द्विवेदी पिता हरिकांत द्विवेदी,अदर्श द्विवेदी पिता बाल गोविन्द द्विवेदी,
नें प्रतियोगिता में सम्मिलित हो कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया साथ ही म०प्र० की दल से
बालक वर्ग ने लगतार 8 मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ये सभी खिलाड़ी बालक कोच विकास राजपूत,किशोर साकेत, मैनेजर मो. यहीया और बालिका वर्ग कोच राखी यादव, मैनेजर अर्जुन विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्मिलित हुए।
28 जनवरी को खिलाड़ियों के नगर आगमन पर सभी का रेल्वे स्टेशन से मिष्ठान , बैण्ड बाजे ,अनगिनत फूल मालाओ सहित अातिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।स्वागत पश्चात नगर भ्रमण कराया गया एवं इस दौरान रंग गुलाल के साथ साथ पुष्प वर्षा की गयी ।
एस दौरान एसोसियेसन के खिलाड़ी एवं नगरवासियों में काफी उत्साह देगा गया।
इस अवसर पर विद्या सागर विद्यालय के पूरे विद्यार्थी, खिलाड़ियों के परिजन,पूर्व विधायक श्री छोटेलाल सरावगी,श्री पवन चमड़िया,लोजपा प्रदेश अध्यक्ष हाजी नूरूल्ला,रोहड़ी प्रसाद गर्ग, जिलाध्यक्ष जमीयत उलेमा मौलाना ज़रयाब,यासिर कैफ़ी,विजय गुप्ता(लप्पू),सनाउल्ला, प्रिंसिपल विद्या सागर श्री सुदेश जैन,जी आर शुक्ला,गिलीन, स्मृति नामदेव,यास्मीन अंसारी , चंकिता जेठवानी।
आदि उपस्थित रहें एवं अन्य खेल प्रेमियों ने इनके उपलब्धियों के लिए इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed