रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार से अभद्रता करने वाले आरक्षक को मंत्री ने लाइन हाजिर करने के दिये आदेश

0

(शुभम तिवारी)

शहडोल। रविवार को सोहागपुर थाने में अवैध कोयले से लदे ट्रैलर को जब्त करने के मामले की रिपोर्टिंग करने थाने गए प्यूपिल्स समाचार के संवाददाता विनय शुक्ला के साथ यहां पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी पटेल द्वारा अभद्रता की गई थी इस मामले की शिकायत पत्रकारों ने पहले ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर की थी लेकिन दो दिनों तक इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही न करने के बाद आज जब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान पत्रकारों ने इस मामले को उठाया पत्रकारों के समक्ष ही मंत्री महोदय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया को बुलाकर कथित आरक्षक को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए…..

(यह था मामला)

शहडोल। थाना सोहागपुर में रविवार की दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक पत्रकार से एक आरक्षक ने अभद्रता करते हुए झूमा-झपटी करनी शुरू कर दी। उस समय थाने में थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। पत्रकार उस समय पकड़े गए एक ट्रक की जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था। यह घटना पत्रकार विनय शुक्ला के साथ हुई। घटना की जानकारी तत्काल ही विनय ने पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तत्काल थाना प्रभारी से बात करता हूं।

जो ट्रक पकड़ा गया था, उस के विवेचना अधिकारी चूंकि श्री प्रजापति थे। इसलिए विनय उनसे पूछताछ कर रहा था। श्री प्रजापति भी तल्ख अंदाज में बोले कि पहले लिखा पढ़ी पूरी की जाएगी, उसके बाद जानकारी दी जाएगी। इस पर पत्रकार ने पूछा कि ट्रक में क्या लोड है यह तो बता दीजिए। उसी बीच कंप्यूटर पर काम कर रहा आरक्षक लक्ष्मी पटेल भड़क कर कुर्सी से उठा और पत्रकार के समीप आकर उसकी गर्दन पकड़ लिया और झुमा झपठी करने लगा। तभी स्टॉप ने पहुंचकर बीच-बचाओ किया।

खबर मिलते ही सभी पत्रकार साथी वहां आ पहुंचे और मामले की निंदा करने लगे। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार भी वहां पहुंचे। उन्होंने घटना के लिए पत्रकार से क्षमा याचना की। टीआई से पत्रकारों ने थाना कर्मचारियों का बर्ताव स्पष्ट किया और कहा कि एक पत्रकार के साथ, जो कि सिर्फ जानकारी मांगने आया है, ऐसी घटना की जाती है। तो आम आदमी के साथ थाने का रवैया क्या रहता होगा?

टीआई श्री परिहार ने पत्रकारों के दल के साथ थाने में बैठक की, जहां आरक्षक ने सभी के सामने पत्रकार विनय शुक्ला से माफी मांगी। उपस्थित पत्रकारों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवनारायण त्रिपाठी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय जयसवाल, गजेंद्र सिंह परिहार, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, मोहम्मद हुसैन अली, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, शुभम तिवारी, अखिलेश मिश्रा, चंदन वर्मा, अमिताभ शर्मा, सोनू खान, मृगेन्द्र पाठक, डी एन सोंधिया, नरेश वर्मा, शैलेंद्र तिवारी, राजबहोर यादव आदि सहित कई पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed