रुकेंगी जरूरी ट्रेन, लगेगा कोच डिस्प्ले

0

( अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कांग्रेस को जिला मुख्यालय की स्टेशन पर प्रथक कोच डिसप्ले, जरूरी ट्रेनों का स्टापेज, शहर की जलप्रदाय योजना हेतु पाइप लाइन क्रासिंग सहित कई मांगे जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया है। जिला कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में आज उमरिया स्टेशन पर पहुंचे जीएम रेलवे से मुलाकात कर जिले की रेलवे समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुर दास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, उदयप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। जीएम से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं कहा कि मॉडल स्टेशन होने, विश्वप्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ नेशनल पार्क, कोयल खदानों से औद्योगिक संस्थान स्थित होने के बावजूद उमरिया में दर्जनों ट्रेनों का स्टापेज नहीं है वहीं जिले की अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनों का स्टापेज और कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। रेलवे की अड़ंगेबाजी के चलते शहर की पेयजल योजना की पाईप लाइन क्रासिंग में दिक्कतें आ रही हैं जिससे योजना में लेटलतीफी हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस ने विकटगंज रोड, सिंगलटोला फाटक, फुट ओवरब्रिज, अचानक ट्रेनों को रद्द करने सहित जिले में व्याप्त कई समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया।जिस पर महाप्रबंधक ने जल्द ही उमरिया में जरूरी ट्रेन रोकने कोच डिस्प्ले लगवाने का आश्वासन दिया सांथ ही एडीईएन को नगर पालिका की पाइप लाइन क्रासिंग में आ रही दिक्कतें एवं समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।
अजय सिंह को दिया बिलासपुर आने का न्यौता
इससे पूर्व मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने उमरिया रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में जीएम का आत्मीय स्वागत किया जिस पर जीएम ने श्री सिंह को बिलासपुर आने का न्यौता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed