अनूपपुर। रेत का अवैध परिवहन करते पकडाया टै्क्टर

रेत का अवैध परिवहन करते पकडाया टै्रक्टर
अनूपपुर। रविवार की सुबह 7:30 बजे ग्राम कोडा में खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते टै्रक्टर को जब्त किया है। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज रेत के अवैध परिवहन के दौरान आयशर 333 कंपनी का ट्रेक्टर इंजन क्रं.-24430 को खनिज रेत के परिवहन के दौरान पूछताछ की गई। वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया। जिसके आधार पर टै्रक्टर को जब्त किया तथा शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर अनूपपुर में खडा किया गया है। उक्त वाहन स्वामी जैतहरी जनपद के ग्राम पगना की श्रीमती रुनिया बाई होना पाया गया। उक्त वाहन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनिज अधिकारी प्रेम प्रकाश राय के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, खनिज सर्वेक्षक अमित कुमार तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा संपादित की गई।