रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाई तो नष्ट कर देने की दी धमकी पीडित ने रेत माफिया से धमकी मिलने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार
Shubham kori-9039479141,7898119734
जमुना कोतमा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में रेत माफियाओं का नेटवर्क और आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि इन्हें किसी का भी भय नहीं है और भयमुक्त होकर दिनदहाड़े यह अपराधी किस्म के व्यक्ति नदी नालों से अवैध रेत उत्खनन कर ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है, जिससे नदियों की प्राकृतिक सुंदरता तो बिगड़ ही रही है साथ ही सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है और इनके खिलाफ आवाज उठाने वाला कोई नहीं है और अगर किसी ने इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिमाकत की भी तो उसे यह दबंग रेत माफिया जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं चूकते ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत लतार से लगे परौड ग्राम के पास सोन नदी का सामने आया है।
यह है पूरा मामला
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत लतार निवासी अजय गौतम ने 3 मार्च को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास पहुंचकर रेत चोरी करने वाले कमलेश पाठक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं अपने जान माल की रक्षा की मांग की है आजय गौतम ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम लतार की नजदीकी नदी सोन नदी से कमलेश पाठक पिता बाबूलाल पाठक निवासी ग्राम लतार द्वारा सोन नदी से अवैध तरीके से रेत निकाल कर चोरी छिपे बेचा जाता है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा खनिज अधिकारी कलेक्टर अनूपपुर को दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को की गई थी, जिसका प्रकाशन अखबारों में भी प्रमुखता से किया गया था, तब से शिकायतकर्ता को रेत माफियाओं द्वारा धमकी दी जा रही है कि अपनी शिकायत वापस ले लो नहीं तो परिवार सहित तुम्हें नष्ट कर दिया जाएगा एवं रेत माफियाओं ने मेरे मोबाइल फोन पर 1 मार्च को करीब 11: 40 मिनट और मैसेज आया कि पीठ पीछे काम करना छोड़ दो सामने आकर सामना करो तब ना दुश्मनी का असली मजा आएगा शुरुआत हमेशा से दोगले करते हैं अंत हम करेंगे सब्र का फल मीठा होता है ऐसा मैसेज भेजा जा रहा है तथा अन्य लोगों के माध्यम से भी जान से मरवा देने की धमकी दी जा रही है।
कार्यवाही के साथ जानमाल रक्षा की मांग
अजय गौतम ने माँग किया है कि उपरोक्त रेत माफिया कमलेश पाठक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो भविष्य में शिकायतकर्ता को वे लोग जान से भी मरवा सकते हैं, इसलिए आवेदक के जानमाल की रक्षा करते हुए खनिज माफियाओं के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए अजय मिश्रा ने रेत माफियाओं के इस धमकी व अपने जान-माल की रक्षा की मांग पुलिस अधीक्षक के अलावा कलेक्टर खनिज अधिकारी एसडीओ फॉरेस्ट, थाना प्रभारी भालूमाडा को भी किया है, शिकायतकर्ता ने इन रेत माफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।