रेलवे ई-टिकट का व्यापार करने वाला नितेश नामदेव पकडाया
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। 27 नवम्बर को रेसुब/अगुशा/अनूपपुर समय करीबन 5 बजे शाम मां दुर्गा ऑन लाईन सर्विस पंखा दफाई, हल्दीबाडी, चिरमिरी दुकान के संचालक को लिखित मेमो देकर रेल ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर वह अपना नाम व पता नितेश कुमार नामदेव वल्द परशुराम नामदेव उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20 छोटा बाजार मेन रोड जैन मंदिर के पास चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ बताया। आगे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने तीन निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध करवाता है, उसने कम्प्यूटर से उक्त तीनो पर्सनल आईडी से कुल 28 नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराये से अतिरिक्त 100-200 रूपये प्रति टिकट कमीशन लेता है, तब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज या लाईंसेस की मांग करने पर वह कुछ भी दिखाने में असमर्थ रहा तथा अपने पर्सनल आईडी से रेलवे ई-टिकट बनाकर टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया, तब उक्त मामले को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत पाकर आरोपी नितेश कुमार नामदेव को रेसुब/पोस्ट/मनेन्द्रगढ को सुपुर्द किया गया। जहां पर उनके द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांंक 174/2019 दिनांक 27 नवम्बर धारा 143 रेलवे एक्ट कायम किया गया। उक्त मामले में मुख्य भूमिका रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा/अनूपपुर के सउनि एस.के. पांडेय, प्रधान आरक्षक एस.बी. प्रसाद एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा की रही।