रेलवे कर्मचारी नसीर राजा और राकेश सोनी 800000 की धोखाधड़ी में पहुंचे हवालात

(शम्भू यादव @9826550631)
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत रहने वाले नुमान रंगरेज नामक साइकिल का व्यवसाय करने वाले कारोबारी के साथ ₹800000 की ठगी करने वाले नसीर राजा और राकेश सोनी नाम के दो युवकों को बुढार पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि नसीर राजा रेलवे का कर्मचारी है और बुढार नगर परिषद के समीप उसका घर है वहीं राकेश सोनी सिनेमा रोड बुढ़ार का रहने वाला है दोनों ने ही बुढ़ार के भारत साइकिल स्टोर नामक प्रतिष्ठान के संचालक नुमान रंगरेज के साथ कटकोना हवाई अड्डे के समीप किसी भूखंड का सौदा किया था, यह भूखंड किसी तीसरे व्यक्ति का था जिससे अनुबंध करने के बाद नसीर राजा ने वह जमीन नुमान रंगरेज को बेचने का सौदा किया था।
रजिस्ट्रार कार्यालय में इसकी लिखा पढ़ी हुई और नसीर राजा ने अपने बैंक खाते में और नगद कुल मिलाकर ₹800000 लिए थे। ₹800000 की लिखा पढ़ी होने के बाद तीसरी पार्टी ने जो इस भूखंड के मालिक थे उन्होंने सौदे से इंकार कर दिया, तो भारत साइकिल स्टोर के संचालक ने नसीर राजा से अपने रुपयों की मांग की, जिस पर आनाकानी करने लगा और तारीख के देने लगा, करीब 2 साल पहले यह मामला थाने पहुंचा था जिस पर लगातार जांच चल रही थी, नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा जिले का पदभार संभालने के बाद अगले ही दिन यह मामला सुर्खियों में आया और बुढ़ार पुलिस ने इस मामले में जांच को अंतिम रूप देते हुए राकेश सोनी सहित नसीर राजा को गिरफ्तार कर लिया।