रेलवे स्टेशन के बाहर बनें पुरुष प्रसाधन की नहीं होती साफ-सफाई
नल से नहीं आता है पानी, बदबू से यात्रियों को हो रही परेशानी
शहडोल। रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बनेे पुरुष प्रसाधन में नल तो लगा है लेकिन उससे पानी नहीं आता है। पानी की व्यवस्था न होने के कारण आसपास बदबू और गंदगी फैली रहती है, सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेशन मास्टर या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे है। परिसर के बाहर बनें इस पुरूष प्रसाधन में साफ-सफाई का अभाव है। जब भी कभी वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन होता है तो उनके आने के समय यह नल चालू कर दिया जाता है लेकिन उनके जाने के बाद समस्या जस की तस बनी रहती है। स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि वरिष्ट अधिकारी के आगमन पर ही यहां साफ-सफाई की जाती है। स्टेशन परिसर और प्रतीक्षालय की दीवार पान-गुटखा की पीक से रंगी है। प्लेट फॉर्म पर स्थित प्रसाधन की साफ-सफाई नहीं होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। यात्री नाक पर रूमाल रख कर स्टेशन की ओर जाते देखे जा सकते हैं।