रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करने पकडाया

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के द्वारा महानिरीक्षक सह प्रमुसुआ/रेलवे सुरक्षा बल/बिलासपुर एवं उप मुसुआ/रेसुब/बिलासपुर के दिशा निर्देश पर समय करीबन 13 बजे कोतमा रोड बुढ़ार के पास स्थित रवि मोबाइल दुकान के संचालक श्रीकांत गुप्ता वल्द सुशील गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 बनियान टोला पोस्ट आफिस के पास बुढार थाना बुढार जिला शहडोल के विरूद्ध रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करने पर दुकान में दबिश दी गई। जिसमें आरोपी के द्वारा रेल ई-टिकट का अवैध का व्यापार करना पाया गया। आरोपी के कब्जे से अपने 02 नग निजी आईडी से बनाई गई कुल 47 नग अवैध टिकट जिनकी कीमत 54 हजार 973 रूपये को जप्त किया गया साथ ही साथ टिकटो के बनाने में उपयोग किये गये मोबाईल, डेबिट कार्ड को जप्त कर रेसुब/पोस्ट/अनूपपुर को सुपुर्द
किया गया। आरोपी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त मामले में मुख्य भुमिका रेसुव/अपराध गुप्तचर शाखा/अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक एस.के. पांडेय, प्रधान आरक्षक ए. सिंह, प्रधान आरक्षक एस. बी. प्रसाद एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा की रही।