रेल ई. टिकट का व्यापार करने वाला पकडाया

अजय नामदेव-7610528622 
अनूपपुर|02 दिसम्बर को आर.पी.सिंह निरीक्षक, रेसुब/अगुशा/अनूपपुर मातहत बल सदस्यों के साथ समय करीबन 14 बजे डी.ग्लोबल सर्विस अनूपपुर दुकान के रेल ई. टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर वह अपना नाम व पता दुर्गा ताम्रकार वल्द स्व. शिव प्रसाद ताम्रकार, उम्र-34 वर्ष, निवासी-राम जानकी मंदिर रोर्ड वार्ड क्रमांक-04 अनूपपुर, थाना-कोतवाली अनूपपुर, जिला-अनूपपुर(म.प्र.) बताया। आगे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी सरस्वती ताम्रकार के नाम से आई.आर.सी.टी. सी. का रेल ई.टिकट बनाने का एजेन्सी भी लिया है एवं  पत्नी के नाम से 02 नग निजी आई.डी. से ग्राहको को कन्फर्म टिकट उपलब्ध करवाता है। उसके दोनों पर्सनल आई.डी. से कुल 90 नग रेलवे ई.टिकट की प्रति जिसकी कुल कीमत 87,347 रूपये है।वह  प्रत्येक रेलवे ई. टिकट किराये से अतिरिक्त 50 रूपये प्रति टिकट कमीशन लेता है। उक्त मामले को रेलवे एक्ट की धारा 143 का दोषी पाकर मौके पर आरोपी के कब्जे से कुल 90 नग रेलवे ई. टिकट कीमत 87,347रूपये, 01 नग कम्प्युटर , मानीटर, प्रिंटर, डोगल, 01 नग मोबाईल एवं नगद 2000 रूपये को जप्त कर आरोपी एवं जप्त शुदा संपति के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु रेसुब/पोस्ट/अनूपपुर को सुपुर्द किया गया। जहाँ पर उनके द्वारा  आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 813/2019 दिनाँक  02 दिसम्बर धारा 143 रेलवे एक्ट कायम किया गया । आरोपी को दिनांक 02 दिसम्बर को  रेलवे न्यायालय जबलपुर में पेश किया जहाँ आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त मामले में मुख्य भूमिका रे.सु.ब. अ.गु.शा. अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी.सिह, प्र.आ. अमरेन्दर सिह एवं आ. पी.के.मिश्रा की रही ।

You may have missed