रेल ट्रेक में मिली युवक की लाश
पुलिस कर रही मामले की जांच
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिंजरी के समीप रेल ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में अस्तराम पिता सुखीलाल बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना पाली नामक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा पीएम के बाद आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है। मृतक के भाई मस्तराम बैगा ने बताया कि वह कल घर से मानपुर बारात जाने को कह कर निकला था और आज उसकी लाश मिली है। उसके भाई ने बताया कि वह शराब का सेवन भी करता था उसका किसी से कोई विवाद नही था। मामले के विवेचक सुरेंद्र उइके ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना ट्रेन की ठोकर लग जाने से मौत होने की समझ मे आ रही है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। इस घटना में यह बात भी सामने आई है कि मृतक जब अपने घर से निकला था उसके बाद उसके परिजनों ने फोन पर बात की तो वह यह कह रहा था कि वह अब घर कभी न लौटेगा उसका इंतजार परिजन न करें। बताया गया है कि वह किसी बात से नाराज होकर यह भी कहा था कि वह अपनी हांथो की नशे काट लेगा। गौरतलब है कि म्रतक के हाँथ की कलाई में कटे हुए निशान भी मिले है।