रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

0

Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एनएफआईआर के राष्ट्रीय महासचिव डा0 एम राघवैया, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर कार्यायल में 11 जनवरी को शांत 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ। संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण ने बताया की वर्तमान केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण, लाखों पदों की कटौती, रेलवे बोर्ड व्यवस्था को खत्म करने के विरोध में रेलवे की मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन एनएफआईआर एवं एआईआरएफ के आहृवान पर पुरे भारतीय रेलवे में,रेल बचाओ संगोष्ठी, आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों को जागृत कर संघर्ष के लिये तैयार किया जा रहा, सरकार की साजिश है निजीकरण , 50 पदों को खत्म करना, सरकारी नौकरी बंद करना, यात्री संरक्षा सुरक्षा को दांव में लगाना, रेलवे बोर्ड खत्म करना, नया पेंशन चालू रखना, रेलवे को नीजी हाथों में आमजनता को मंहगा रेल यात्रा देना, मजदूर संगठन इन मजदूर विरोधी व आम जनता विरोधी निर्णय के विरोध में रेल बचाओ संगोष्ठी पूरे भारत में आयोजित कर रही है। 11 जनवरी को ही बिलासपुर मंडल में मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जोनल रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय बिलासपुर में भी महामंत्री मूर्ति , वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारतीय, अनूसूचित जाति जनजाति रेलवे एसोसिएशन महामंत्री प्रभात पासवान के मौजूदगी रेल बचाओ संगोष्ठी रेल कर्मचारियों की भारी उपस्थित में किया गया। रेल बचाओ संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अनूपपुर के आर एस मोहंती मुख्य स्टेशन अधीक्षक, दशरथ महतो सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य , पी डब्लू आई अमृत लाल , नगेन्द्र कुमार राय, जेई कैरज विभाग, दिलखुश मीणा सी एस , कमर्शियल विभाग ने संगोष्ठी में शानदार पक्ष रखा, संगोष्ठी को सफल करने में विशेष योगदान रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी जयंतो दास गुप्ता, सिराज मंसूरी, अब्दूल शफीक, विवेक राय, संजीव राव, संतोष पनगरे, सदाशिव पांडे, शंकर राठौर, दयानंद डिक्सैना आदि की रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed