लंबित मांगो को लेकर 13 जनवरी को होगी रैली प्रदर्शन
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। आजाद अध्यपक संघ के प्रान्तीय निर्णय अनुसार 6 जनवरी को संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सुरेश्वर की अपील पर जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित सक्रिय अध्यापकों की स्थानीय धरहर गणेश आश्रम में बैठक मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस बैठक में जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों का शिक्षा सेवा गठन अंतर्गत जनजातिय कार्य विभाग में संविलियन आदेश जारी किए जाने की कार्यवाही पूर्ण किए जाने पर डीएस राव, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनुपपुर सहित जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया।लंबित मांगो को लेकर होगी रैलीअध्यापकों के आदेश प्रक्रिया में जल्द संभग से जारी किये जाने विषय पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्थानांतरण नीति, सांतवे वेतनमान, क्रमोनती, आदेश शीघ जारी हो सके सहित पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल एवं जावेद खान की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित बैठक में लिए निर्णय अनुसार आगाम 13 जनवरी को जिला स्तरीय रैली व 21 जनवरी को प्रदेश स्तरीय रैली में जिले से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अध्यापकों व गुरूजी की लंबित मांगो को लेकर सरकार तक पहुंचने प्रदर्शन किया जावेगा। बैठक में आगामी 13 जनवरी को जिला स्तरीय रैली में शामिल होने के सभी सक्रिय अध्यापकों से शामिल होने अपील की गई है। बैठक मिलन समारोह कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक इकाई पुष्पराजगढ द्वारा सभी संगठन के पदाधिकारियों सक्रिय अध्यापकों के प्रति धरहर गणेश आश्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया। यह रहे उपस्थित उक्त बैठक के दौरान संघ के प्रान्तीय संगठन मंत्री रंजीत विक्रम सिंह, प्रान्तीय सहसचिव रमेश सोनकर, जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला, जिला संयोजक विनोद पयासी, प्रकाश गौतम जिला सचिव, जिला मीडिया प्रभारी संजय शुक्ला, प्रवक्ता धीरेंद्र चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष रामचरण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रावेन्द सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष जैतहरी मुकेश जघेला भी मौजूद रहे एवं ब्लॉक इकाई पुष्पराजगढ से ब्लॉक संयोजक श्रवण कुमार चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी बृजेश तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, प्रवक्ता राजेश तिवारी व रामानंद त्रिपाठी, दिनेश परौहा, रामभुवन शुक्ला, विनीत कश्यप सहित अन्य अध्यापक शामिल रहे।