लतार रेत माफिया के आतंक से ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत

अजय नामदेव-7610528622



अनूपपुर। जिले के अंतर्गत रेत माफियाओं का हर दिन अवैध रेत सप्लाई का समाचार प्रिंट मीडिया के माध्यम से आते रहता है लेकिन इन रेत माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि कोई भी इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता। इसी कड़ी में पड़ौर अंतर्गत आने वाली केवई नदी के अंतर्गत दबंग रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है जिससे परेशान होकर गांव के ही अजय मिश्रा ने कलेक्टर को अवैध रेत चोरी के संबंध में लिखित शिकायत की है और कहा है कि लतार के नजदीक गांव में रात दिन ट्रैक्टरों से अवैध बिक्री किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है लेकिन इसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है अगर उन्होंने कहा है कि इस अवैध उत्खनन को बंद नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।