लाक डाउन के दौरान दो सगे भाइयों में जमकर हुआ विवाद
(Santosh Sharma:chandresh misra)
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे जिले में लॉक डाउन किया गया है धारा 144 लागू की गई है लेकिन इसी लॉक डाउन के दौरान धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्छी मोहल्ला में निवास करने वाले दो सगे भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ लाठी-डंडे चले परिवार के लोग घायल हुए और अंत में मामला धनपुरी थाने तक पहुंच गया थाना धनपुरी से आरक्षक सतीश चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद मोबीन उर्फ राजू पिता अजमेर टेलर उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी ने अपने एवं अपने परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने वाले अपने भाई मोहम्मद आजम के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई है मोहम्मद मोबीन ने अपनी शिकायत में धनपुरी पुलिस को बताया है कि घर में सैंटरिंग निकालने का काम किया जा रहा था जिस पर मेरे भाई ने कहा कि शोर कर मुझे जानबूझकर डिस्टर्ब कर रहे हो और गाली गलौज करते हुए मेरी पत्नी बच्चों एवं मेरे साथ डंडे से मारपीट की गई है मारपीट की इस घटना में मोहम्मद मोबीन के होठ पर चोट आई है धनपुरी पुलिस ने मोहम्मद मोबीन की रिपोर्ट पर मोहम्मद आजम के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है इसी प्रकार मोहम्मद आजम पिता अजमेर टेलर ने धनपुरी थाने में अपने भाई मोहम्मद मोबीन उर्फ राजू के द्वारा लोहे की राड से मारपीट करने गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखवाई है मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया कि सेंटरिंग निकालने के काम के कारण काफी शोर हो रहा था जिस पर मैं बातचीत करने के लिए गया तो मोहम्मद मोबीन ने लोहे की रॉड से मेरे साथ मारपीट की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई फरियादी की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने धारा 294 323 506 34 के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी है