लायनेस एवं लायंस क्लब ने छोटे बच्चों को अस्पताल में जाकर ऊनी वस्त्र वितरण किए
मैहर । लायनेस एवं लायंस क्लब द्वारा सिविल अस्पताल मैहर में छोटे बच्चों को ऊनी वस्त्र व सभी मरीजों को फल और बिस्किट के पैकेट का वितरण किया गया नये वर्ष के सातवे दिन मैहर सिविल अस्पताल में आए हुए भर्ती बच्चे अथवा मरीज के साथ आये बच्चो के गरम ऊनी वस्त्र बिस्कुट वितरण कर मनाया बच्चों की खुशी को देखकर सभी सदस्य झूम उठे। इस अवसर पर लायनेस क्लब के अध्यक्षा श्रीमती दीपा घई लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष श्रीमती हरभजन कौर सरना लायनेस रवि द्विवेदी कोमल चंद जैन लायन हरभजन सिंह सरना संजय जैन सहित सभी लायनेस लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे लायनेस क्लब की अध्यक्षा श्रीमती दीपा घई ने बताया कि संस्था का उद्देश्य मानव सेवा है। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए अस्पताल में आए छोटे बच्चों तो ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से यह ऊनी गरम वस्त्र वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है और आवश्यकता नुसार ऐसे कार्यक्रम आगे भी किये जाते रहगें कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर सिस्टर आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।