लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक पहुंचे हर संभव मदद हमारी पहली प्राथमिकता

Chandresh misra & Santosh Sharma: धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे शहडोल जिले में जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के द्वारा शत प्रतिशत लॉक डाउन 3के लिए लागू किया गया है मुसीबत की इस घड़ी में नगर पालिका परिषद धनपुरी के द्वारा दिन रात पूरी ईमानदारी से मेहनत की जा रही है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद धनपुरी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में लगातार जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा से चर्चा के दौरान एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी नागरिक भूखा ना रह जाए इसका विशेष ध्यान रखें जिला कलेक्टर के निर्देशों का सत प्रतिशत पालन करने के लिए हम सभी ने एक विशेष टीम गठित कर रखी है और सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां पार्टी गए हैं वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या जरूरतमंदों को ना हो नगर पालिका परिषद धनपुरी के द्वारा जनता कर्फ्यू के दिन से ही कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग का आगाज कर दिया गया था आज नगर में हजारों की संख्या में लोगों को मास्क सैनिटाइजर एवं राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा चुकी है बाहर से आने वाले मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को भी राशन सामग्री एवं उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं नगर की सफाई व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं लॉक डाउन का शत-शत पालन हो इसके लिए नगर की जनता भी इमानदारी से सहयोग कर रही है
लॉक डाउन के बाद नगर का विकास तेजी से होगा-वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा से चर्चा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद धनपुरी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत देश निश्चित ही कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही इस जंग में जीत हासिल करेगा लॉक डाउन हट जाने के बाद जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा नगर के आजाद चौक एवं सुभाष चौक का कायाकल्प प्राथमिकता के साथ किया जाएगा जहां सड़कों के निर्माण की आवश्यकता है वहां गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाएगा नगर की वर्षों पुरानी समस्या बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड का समाधान करने की कोशिश की जाएगी जो दुकाने नगर पालिका परिषद के द्वारा बनवाई गई हैं उन्हें शीघ्र खुलवाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके