लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले 5 युवकों पर कायम हुआ आपराधिक मुकदमा

0

(संतोष शर्मा एवं चंद्रेश मिश्रा)
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे शहडोल जिले में लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बीते दिन है नई गाइडलाइन जारी की थी जिसके अनुसार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फल सब्जी किराना एवं अनाज लेने के लिए आम लोगों को छूट होगी प्रशासन लगातार सभी नागरिकों से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील कर रहा और बिना कारण के घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहा लेकिन प्रशासन के लाख जतन करने के बाद भी कुछ लोगों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा लेकिन ऐसे लोगों पर भी अब प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ऐसे ही 5 युवक पर थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने कानूनी कारवाही की है।
थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काली चौरा के पास से तेज रफ्तार में एक लाल रंग की अल्टो कार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर निकल रही थी जिसे रुकवाया गया तो उसमें 5 नवयुवक सवार थे जब इनसे पूछा गया की कहां जा रहे हो किस काम से जा रहे हो तो इन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कहा की ऐसे ही घूमने जा रहे हैं पुलिस ने कहा की तुम्हें नहीं मालूम कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन है शाम 5 बजे के बाद बिना कोई ठोस वजह घर से बाहर नहीं निकलना है जिस पर युवकों ने अपनी गर्दन झुका ली थाना प्रभारी धनपुरी ने इन 5 युवकों को थाना धनपुरी लाकर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की।
5 युवकों पर हुई लाक डाउन तोड़ने के कारण कार्यवाही-थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ सोनी उर्फ चिंटू सोनी पिता नरेश सोनी निवासी धनपुरी नंबर 1 प्रशांत कोल पिता रामदयाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी धनपुरी नंबर दो वार्ड नंबर 11 थाना अमलाई दीपक कुमार मुंगेरिया पिता नंदकिशोर मुंगेरिया उम्र 22 वर्ष निवासी उसलापुर थाना अमलाई रोहित कहार पिता महेंद्र प्रसाद कहार उम्र 21 वर्ष निवासी सुभाष चौक धनपुरी नंबर 3 थाना अमलाई एवं पुष्पेंद्र साहनी पिता स्वर्गीय रुंदल प्रसाद दफाई नंबर दो वार्ड नंबर 11 के ऊपर आईपीसी की धारा 188 मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 एवं 132/177(1) एमडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई यह सभी युवक लाल रंग की अल्टो कार जिसका नंबर एमपी 18 सी 3209 है उस पर सवार होकर तेज रफ्तार से घूम रहे थे।
लॉक डाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले इन नव युवकों पर कार्यवाही करने में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला उप निरीक्षक नंदू लाल प्रजापति प्रधान आरक्षक राजा भैया बागरी आरक्षक गजेंद्र सिंह एवं चालक आरक्षक कृष्णा यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed