लॉक डाउन मे भी चल रहा अवैध निर्माण कार्य

शहडोल। धनपुरी में लॉक डाउन का उल्लंघन कर शासकीय नियमों के विरूद्ध बगैर अनुमति के एक व्यक्ति द्वारा धनपुरी नगरपालिका, नजूल विभाग एवं आर. के. स्ट्रक्चर से बगैर नक्शा पास कराये निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिससे शासकीय राजस्व को भारी क्षति पहुँच रही है । नगर के वार्ड क्र 20 पुरानी बस्ती मे धनपुरी मे लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध तरीके से भवन निर्माण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है यह निर्माण कार्य मो0 जमील और उसके भाई मो0शफीक और मो0 शफीक के पुत्र मो० साबिर जो युवक कांग्रेस की धौंस दिखाकर लॉक डाउन के दौरान
दूसरे के खसरा अराजी मे अवैध कब्जा किये हुए हैं और उसमे निर्माण कार्य कर रहे थे। जिसकी शिकायत
माननीय न्यायालय तहसील बुढ़ार मे की गई थी। तहसील के आदेशानुसार धनपुरी पटवारी हल्का द्वारा जाँच कर प्रतिबेदन तइसील न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमे प्रथम दृष्टि मे पाया गया कि निर्माण कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है। और आवेदक की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किये जब पूरे देश में लॉक डाउन चल रडा था उस समय धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में उक्त भूमि खसरा नं 1329 / 1 रकबा 0.105 हे0 आवेदक की आराजी है। उक्त आराजी की कुछ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है आवेदक के शिकायत पर जाँच के बाद माननीय न्यायालय तहसील बुढ़ार के द्वारा स्थगन आदेश अंतर्गत धारा 250 एवं 250( 3) म.प्र. भूं. अ.सं 1959 जारी किया गया है।
इस स्थगन आदेश जारी होने के बाद मो0 जमील एवं युवक कांग्रेस के पदाधिकारी मो0 साबिर के द्वारा
शासकीय कार्यालयों में गलत जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। उक्त लोगों के द्वारा शासकीय आदेशों का
उल्लघन किया गया और लॉक डाउन मे मजदूरों से कार्य लिया गया ऐसे पार्टी के पदाधिकारी, पार्टी
संगठन का क्या भला करेंगे जो शासन के नियमों को दर किनार करके अपने मन मुताबिक कार्य कराते है।