वंशिका को माफियाओं की है जरूरत

0

रेत के कारोबार की कमान अपराधियों के हाथ

(प्रकाश जायसवाल+9425472245)
शहडोल। शासन ने जिले की रेत खदानों का ठेका नरसिंहपुर की वंशिका कंस्ट्रक्शन को सौंपा है, ठेकेदार और उसके कारिंदे इन दिनों रेत के कारोबार में चांदी लूटने की फिराक में है, जिले की अमन और चैन को मिटाने में तुले हुए हैं, अब इन लोगों ने रेत के कारोबार में माफियाओं और अपराधियों को शामिल कर लिया है, अगर कभी कोई अप्रिय घटना घटती है तो, इसका जिम्मेदार कौन होगा, रेत की खदान हो या फिर बनाये गये नाके इनमें शातिर बदमाशों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, ऐसा क्यों किया गया, यह तो ठेकेदार, खनिज विकास निगम, खनिज विभाग, प्रशासन और पुलिस ही जाने।
अपराधियों के हवाले व्यवस्था
बीते कुछ दिनों से रेत चोर, तस्कर, अपराधी और माफियाओं का डेरा कंपनी के कार्यालय से लेकर खदान और नाकों में हो चुका है, कुख्यात अपराधी नरेश, दादू अपनी टोली लेकर नाको और खदानों में बैठ चुके हैं, जिनके ऊपर कई संगीन वारदात अंजाम देने का मामला भी है और वह जिला बदर सहित कई मामलों में कई वर्षाे तक जेल की हवा खा चुके हैं, इन दिनों वह बाहर है और कंपनी ने उन्हें अपने फायदे के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है।
नाकों पर भी सवाल
कई जगह कंपनी के द्वारा खनिज विकास निगम के नाम से नाके लगाये गये है, यहां पर अपराधी और माफियाओं का डेरा जम चुका है, इन नाकों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों की कोई जानकारी पुलिस से साझा नहीं की गई है, अगर किसी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो, इसका जिम्मेदार कौन होगा और पुलिस की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर उनके थाना क्षेत्र में कोई मकान किराये पर दिया जा रहा है या कोई खदान संचालित हो रही है, या कोई नाका लगाया गया है, उनमें किन लोगों को लगाया गया है, उनके वैरीफिकेशन करना चाहिए। भले ही ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया, लेकिन शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को अपनी तैयारी पहले से ही करनी होगी, क्योंकि वारदात होने के बाद अगर पुलिस जागी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
मुकेश को मिली अहम जिम्मेदारी
ब्यौहारी क्षेत्र सहित आस-पास के इलाके में रेत का अवैध कारोबार करने वाले जमुड़ी के मुकेश सिंह नामक रेत चोर को भी कंपनी ने अपना मुख्य सिपहसालार बनाकर जयसिंहनगर, ब्यौहारी, देवलोंद अंचल में छोड़ रखा है, मुकेश के खिलाफ पूर्व में रेत के अवैध कारोबार से जुड़े होने के कई प्रमाण शासन और प्रशासन के पास भी पहुंचते रहे हैं, लेकिन वंशिका कंस्ट्रक्शन को माफियाओं और रेत चोर, तस्कर की ही तलाश है और उन्हें जिम्मा भी सौंप दिया है।
3 हजार लेकर छोड़े वाहन
शारदा ओसीएम के पास बनाये गये नाके में तैनात माफिया के गुर्गाे ने अनूपपुर से आने वाली अवैध रेत के वाहनों को 3-3 हजार रूपये लेकर जाने दिया, कुल मिलाकर यह नाके अब अवैध वसूली के भी ठीहे बनते जा रहे है, शुक्रवार को ही आधा सैकड़ा से अधिक वाहन पार हुए, जिन्हें पैसे लेकर छोड़ दिया गया, नाम मात्र के वाहनों की इंट्री रजिस्टर में की गई।
इनका कहना है…
मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, मैं दिखवाता हंू।
गजेन्द्र सिंह
वंशिका कंस्ट्रक्शन
***
गंभीर मामला है, अगर अपराधी इस काम में आ रहे हैं तो, इस मामले में ठोस कार्यवाही होगी।
सतेन्द्र कुमार शुक्ल
पुलिस अधीक्षक, शहडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *