वन विभाग ने फुनगा NH43 में पकड़ा कोयले से लदा ट्रक

0

आकाश गुप्ता रिपोर्टर

फुनगा :- अनूपपुर कोयलांचल क्षेत्र से लगातार कोयले की अवैध तरीके से तस्करी की जा रही है। दिनदहाड़े मार्गों से अवैध तरीके से परिवहन कोयले का किया जा रहा है पुलिस की सांठगांठ होने के कारण किसी प्रकार की कार्यवाही अवैध कोयला परिवहन पर नहीं की जा रही है, जिसका नमूना मंगलवार को देखने को मिला जहां नेशनल हाईवे में कोयले से लगा हुआ ट्रक वन विभाग द्वारा पकड़ा गया, हालांकि वन विभाग के परी क्षेत्र में कार्यवाही ना आने के कारण ट्रक को कोयले कोयले के कागज ना होने के कारण खनिज विभाग को मामला हस्तांतरित करना पड़ा, लेकिन उक्त कार्यवाही से यह तो स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण कोयलांचल क्षेत्र में कोयला तस्करों का बोलबाला है। मंगलवार की वनमंडलाधिकारी सुबह अनूपपुर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र कोतमा व परिक्षेत्र अनूपपुर के स्टाफ ‘के के प्रातः कालीन संयुक्त गश्ती के दौरान ग्राम फुनगा एनएच-43 में अनूपपुर की तरफ से कोतमा की ओर जा रहे कोयला लोड ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 12 एस 1711 को रोककर पूछताछ करने पर ट्रेलर ट्रक चालक ने अपना नाम बीरबल गोंड़ निवासी ग्राम कोटमी जिला गौरेला- पेंड्रा – मरवाही (छ. ग.) बताया, ट्रेलर ट्रक में लोड कोयले के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज / ई-टी.पी. की मांग करने पर ट्रेलर चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए ट्रेलर में कोयला लोड सहि जप्त कर वन परिक्षेत्र कोतमाअंतर्गत निस्तार डिपो बुढ़ानपुर परिसर में लाकर खड़ा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed