वर्षों से एक ही स्थान पर जमे बैठे हैं अधिकारी, खड़े हुए सवाल, नियमों के तहत क्यों नहीं होता उनका स्थानांतरण

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। निर्वाचन आयोग के द्वारा हमेशा निष्पक्ष चुनाव संचालन के उद्देश्य से विधानसभा, लोकसभा चुनाव के पूर्व 3 साल अथवा उससे अधिक समय से एक स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी किए जाते हैं परंतु मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अधिकारियों का स्थानांतरण औपचारिकता निभा दी जाती है। विधानसभा चुनाव के पूर्व भी निर्वाचन आयोग के द्वारा इसी तरह के निर्देश जारी किए गए थे, वर्तमान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदेश दिए गए परंतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों का न तो विधानसभा चुनाव के चलते पालन किया गया और ना ही वर्तमान लोकसभा चुनाव में पालन किया जा रहा है। यही कारण है कि नगर के कुछ विभागों के अधिकारी वर्षों से एक ही स्थान पर जमे बैठे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कई एसडीओ व उपयंत्री कई वर्षों से अनूपपुर में जमे हुए हैं वहीं जिला शिक्षा विभाग अनूपपुर में पदस्थ अधिकारी, जल संसाधन विभाग में पदस्थ एसडीओ बीएल द्विवेदी, मनरेगा में एसडीओ जीके मिश्रा, नगर पालिका अनूपपुर में पदस्थ कई कर्मचारी, जनपद पंचायतों में पदस्थ पंचायत इंस्पेक्टर, उपयंत्री, कोतमा में पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित जिले में ऐसे कई विभाग हैं जहां अधिकारी व कर्मचारी कई वर्षों से पदस्थ है। अनूपपुर में इस बात की चर्चा है कि राजनीतिक रसूख के चलते ऐसे कथित कर्मचारियों व अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा अब देखना है कि चुनाव में निष्पक्षता को देखते हुए ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों को हटाया जाता है कि यही पदस्थ रहने दिया जाता है।