वाहन चलाये सम्हलकर, लागू है आचार संहिता

यातायात अमले ने दर्जनों वाहनों पर की कार्यवाही, वसूला जुर्माना
( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। यातायात पुलिस ने बुधवार की सुबह मुख्यालय में कई प्रमुख मार्गाे पर जांच अभियान चलाये, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मुख्यालय से निकलने वाले वाहनों की जांच और उनके दस्तावेजों का निरीक्षण तेज कर दिया गया है, बुधवार को यातायात पुलिस ने दर्जनों वाहनों की जांच की और उनके चालान भी काटे व शासन के खाते में हजारों रूपये राजस्व का जमा भी कराया गया, दूसरी तरफ वाहन चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को सख्ती से पालन करने की समझाईश भी दी।
यह हुआ बुधवार को
बुधवार की सुबह यातायात प्रभारी अभिनव राय ने चुनाव आयोग के निर्देशन पर यात्री बसों में फॉस्टेड बॉक्स, अग्रिशामक यंत्र लगाने की समझाईश दी, और यह भी निर्र्देशित किया कि महिला यात्रियों के लिए आरक्षित सीट पर केवल महिला को ही सीट दी जाये, श्री राय ने वाहन चालकों को समझाईश देते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना आदत में डाल लें, अन्यथा उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जायेगी।
इन पर की कार्यवाही
जांच के दौरान यातायात अमले ने दर्जनों वाहनों की जांच की, जिसमें नंबर प्लेट न होने के कारण 6 वाहनों से 3 हजार का जुर्माना वसूला गया, वहीं 3 वाहनों से हूटर जब्त कर 9 हजार का जुर्माना वसूला गया, साथ ही रजिस्ट्रेशन ट्रैस न होने के कारण 1 वाहन से 1 हजार का जुर्माना तथा 8 वाहनों में अग्निशामक यंत्र न लगने के कारण उनसे 3 हजार रूपये जुर्माने के वसूले गये, इसी क्रम में फास्टेड बॉक्स न होने के कारण 5 वाहनों से 2500 रूपये, तीन दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट न लगाये जाने के कारण 750 रूपये जुर्माना वसूला गया, कुल मिलाकर 30 चालान काटकर विभाग में 28750 रूपये राजस्व जमा किया गया।