विद्यार्थियो ने उठाया बांधवगढ का लुफत
Shubham kori-9039479141,7898119734
अनूपपुर। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुनगा, पसला, खाडा के विद्यालयो से दो-दो छात्र-छात्राओ एवं 2 शिक्षको के संरक्षण मे बांधवगढ उद्यान के भ्रमण में विधायक के निर्देश पर भेजा गया था, वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम मेें विधायक बिसाहूलाल सिंह ने घोषणा की थी की स्कूलि बच्चो को फ्री में बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया जाएगा। उसी के अनुसार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाडा के प्रचार्य मुलायम सिंह ने अपने स्कूलि बच्चो को बांधवगढ की सवारी कराई बच्चो की लंदन से आए हुए विदेशियों से मुलाकात करने पर विद्यार्थियो के चेहरे पर भारी प्रशंशा देखने को मिली। विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण के बाद विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।