विधायक के स्वागत में पहुंचेंगे सैकडों कांग्रेसी, प्रथम नगर आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश
(Seetaram Patel- 9977922638)
अनूपपुर। विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक बिसाहुलाल सिंह का विधायक पद की शपथ लेने के पश्चात प्रथम बार भोपाल से अनूपपुर आगमन 23 जनवरी को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से हो रहा है। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा विधायक का स्वागत किया जावेगा एवं तत्पश्चात आभार एवं सम्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। युवा नेता मनोज पटेल ने बताया कि विधायक के स्वागत को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में अपने नेता के प्रति भारी उत्साह है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मयंक त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल, भाईलाल पटेल, शंकर प्रसाद शर्मा, भगवती प्रसाद शुक्ला, प्रेम कुमार त्रिपाठी, महामंत्री जयंत राव, जिला पंचायत सदस्य यशोदा सिंह, वेदक पटेल, अनिल पटेल, अहसान अली, राकेश गुप्ता, सुखलाल पटेल, शिवकुमार गुप्ता, सुनील दुबे, राघवेन्द्र पटेल, सोमीदीन साहू, विकास सिंह बघेल, बालकृष्ण पटेल, केपी ङ्क्षसह, संतोष साहू, अजय पटेल, धु्रव पटेल, करण ङ्क्षसह गोड, घनश्याम ङ्क्षसह गोड, रामखेलावन राठौर, शिवम खेमका, ज्ञान ङ्क्षसह गोड, राजूराम पटेल, निलेश वर्मा, रमेश वर्मा, गंगाराम पटेल, राजू कोल, धमेन्द्र सोनी, संजय सोनी, मोहित पटेल, भारत पटेल, धीरेन्द्र ङ्क्षसह, भगवान ङ्क्षसह, पप्पू यादव, सूर्यप्रकाश पटेल, बिसाहूलाल साहू धिरौल, ललन पटेल, भारत जाटव सहित वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र कमेटी, मंडल, सेक्टर, कमेटी के सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में 23 जनवरी को दोपहर अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपने नेता का स्वागत करने की अपील की है।
युवाओं में ज्यादा जोश : राघवेन्द्र
युवा नेता एवं विधानसभा अनूपपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ एवं धूम-धाम से विधायक बिसाहूलाल सिंह का स्वागत करेंगे। सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच निर्धारित समय से पहले पहुंच कर स्वागत के लिए तैयारियों में सुबह से ही जुट जायेंगे एवं उनके पहुंचते ही विशाल संख्या में फूल-मालाओं से सभी कार्यकर्ता भेंट करेंगे। उन्होने कहा कि विधायक के प्रथम नगर आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं का मन प्रफुल्लित है तथा कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी व कनिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ आम लोग में सिरकत करेंगे।