विधायक ने किया मेटरनिटी वार्ड का भूमि पूजन
(कमलेश कुमार मिश्रा +91 96446 20219)
बिजुरी । स्थानीय विधायक सुनील सराफ ने 17लाख 86 हजार का भूमि पूजन किया। श्री सराफ ने 10 बिस्तर का मेटरनिटी वार्ड,लेबर रुम, बाउंड्री का भूमि पूजन किया। इस अवस, शैलेन्द्र सिंह,राकेश शुक्ला,कुवँर सिंह ,अरुदेन्द्र सिंह,जय कुमार,आशु चतुर्वेदी,शिवम द्विवेदी,गणेश मिश्रा ,राघवेन्द्र चक्रवर्ती, महफूज,प्रदीप सिह, अतुल शुक्ला,पंकज पांडेय,लवकेश गिरीके अलावा नगरवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक द्वारा विकास कार्य की भूमिपूजन किए जाने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। विधायक ने लोगो को आश्वस्त किया है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।