विश्वविद्यालयों में रजिस्टार के पद डिप्टी कलेक्टर्स होंगे नियुक्त

0

भोपाल।भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग अब विश्वविद्यालयों में डिप्टी कलेक्टरों को नियुक्त करने जा रहा है। मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित हुए डिप्टी कलेक्टर्स को अब नए शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। नए शिक्षा सत्र से ये प्रक्रिया विश्वविद्यालयों में लागू की जाएगी। यह जानकारी मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी।मध्यप्रदेश विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार नए कदम उठाने जा रही है।
वही, दूसरी तरफ भाजपा सरकार में मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि इस समय सरकार यही कर रही है, इधर का उठाकर उधर कर रही है। हर चीज़ में अपनी मनमानी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार रजिस्ट्रार के पद क्यों नहीं भरना चाहती। गुप्ता ने कहा कि करप्शन है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार डिप्टी कलेक्टरों की पोस्टिंग भी पैसे लेकर ही करेगी।
कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी विश्वविद्यालयों में रजिस्टार के पद डिप्टी कलेक्टर्स को नियुक्ति करने जा रहे है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि नए शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालयों में रजिस्टार के पद डिप्टी कलेक्टर्स की नियुक्ति होगी। इससे अनियमितताओं और आर्थिक स्तर की गई गड़बड़ियों पर लगाम लगेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नियमित रजिस्ट्रार की कमी है। पिछली सरकार ने इस पर लंबे समय से आंख मूंद कर रखी थी। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि एडमिस्ट्रेशन लेबल पर करप्शन में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र से इस प्लान को लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed