विस स्तरीय टीम का कलेक्टर ने किया गठन
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने उपखण्ड अन्र्तगत गौण खनिजों (पत्थर, गिट्टी, रेत, मुरूम, मिटटी एवं अन्य) मुख्य खनिजों (कोयला, बाक्साइट एवं अन्य) के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की सतत शिकायतें प्राप्त हो रही है। उक्त के संबंध में राजस्व/खनिज अमले के संयुक्त दल द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम एवं स्वीकृत खनि रियायत खनिपटटा, उत्खनिपटटा, नीलाम खदान, अस्थायी अनुज्ञा पत्र, भण्डारण अनुज्ञप्ति की जांच हेतु अधिकारी/कर्मचारियों दल गठित किया है। दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सदस्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सदस्य खनि निरीक्षक वृत्त, सदस्य संबंधित राजस्व निरीक्षक/हल्का पटवारी है।