वेंकटनगर पुलिस की संरक्षण में ऐलान नदी में हो रहा उत्खन्न
अजय नामदेव-7610528622
ऐलान व तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खन्न, कार्यवाही के नाम सिर्फ खानापूर्ति
अनूपपुर। वेंकटनगर के समीप ऐलान नदी व जैतहरी के समीप तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन लंबे अरसे से जारी है। इस ओर न ही पुलिस प्रशासन का ध्यान जा रहा है न ही खनिज विभाग का ध्यान जा रहा है। बताया जाता है कि ऐलान नदी से प्रतिदिन ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत की अवैध निकासी की जाती है व महंगे दामों पर बेच दी जाती है। जैतहरी से राजेंद्रग्राम के बीच तिपान नदी से जैतहरी के कुछ माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत के कुछ वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं पूर्व में कई बार जैतहरी पुलिस ने कार्यवाही भी की है लेकिन अभी भी रेत तस्करों के हौसले बुलंद है।
कभी भी हो सकती है दुर्घटना
बताया जाता है कि तिपान नदी से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर प्रतिदिन चोरी की रेत को ट्राली में लादकर तेज गति से दौड़ते हैं व पुरानी बस्ती होते हुए मेन मार्केट पहुंचते हैं। बीच बस्ती से तेज गति से चलने के कारण कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी प्रकार वेंकटनगर में भी ऐलान नदी से स्थानीय दबंग व्यक्तियों द्वारा रेत की अवैध निकासी की जा रही है। अधिकांशत तस्कर किसी न किसी राजनीतिक दिल से जुड़े हुए हैं जिस कारण पुलिस भी कार्यवाही करने से परहेज करती हैं। कई रेत तस्करों का तो यहां तक कहना है कि हम पुलिस को माहवारी देते हैं जिसके कारण हमारा धंधा फल-फूल रहा है। यह बात सत्य भी है क्योंकि बिना पुलिस की सहमति से एक ट्राली भी रेट अवैध रूप से नहीं निकल सकती है।