शव को रोड़ में रख कर किया विरोध प्रदर्शन

0

(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। बीती शाम छादाकला के पास डिण्डौरी रोड में एक कार एक घर में जा घुसी थी, जिसमे मयंक उम्र 8 साल की घटना स्थल में ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि घायल मोनिका सिंह को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरोज़ाबाद लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोनिका सिंह जिला हॉस्पिटल उमारिया भेजा गया उपचार के दौरान मोनिका सिंह ने भी दम तोड़ दिया था, ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के सामने रख कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया के अगर नौरोज़ाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के व्यवस्था होती तो मोनिका सिंह की जान बचाई जा सकती थी, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी उंगली उठाई लगभग 24 घंटे बीत जाने पर भी आरोपी चालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है तथा ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. बघेल के ट्रांसफर की भी मांग की, मौके पर पाली एसडीएम दीपक चौहान, एसडीओपी अरविन्द तिवारी टीआई आर. के. धारिया, बंधावगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, तहसीलदार सहित नौरोज़ाबाद और पाली स्टाफ मौजूद था, प्रदर्शनकारियो ने सांसद विधायक और पुलिस के मुर्दा वाद के नारे भी लगाए। कारीब 5 घंटे तक रोड़ बाधित रहा, अंत में जब मौके पर उपस्थित एसडीएम दीपक चौहान ने लिखित रूप आश्वासन दिया की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हॉस्पिटल की व्यवस्था भी सुधारी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed