शहडोल आ रही यात्री बस पलटी, दर्जनों घायल
(सुधीर यादव/आशीष कचेर)
शहडोल! गोहपारुवं जैसीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खनौदी गांव के आसपास सैनिक ढाबा के समीप एक यात्री बस पलट जाने की खबर आ रही है तेज गति से दौड़ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं!
बताया जा रहा है कि नफीस बस जो की बुढ़वा से शहडोल गाड़ी क्रमांक एमपी 18 पी 5786 जैसीनगर क्रॉस कर खनौदी पहुंची रही थी कि अचानक एक बेल के आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई जहां कुछ दूर जाकर बस पलट गई घटना अभी से आधे घंटे पहले 10:40की बताई जा रही है जैसीनगर और गोहपरु थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ है जहां दोनों थानों के पुलिस बल पहुंच गए हैं और साथ ही जैसीनगर क्षेत्र के विधायक भी पहुंच गए हैं घायलों को उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गंभीर चोट वालों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है!