शहडोल में ही रहेंगे ”कुमार सौरभ”
(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के साथ अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, लेकिन 24 घंटों के भीतर ही गृह विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ को पुन: शहडोल पुलिस कप्तान की कमान फिर से सौंप दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिले गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के उपसचिव डॉ. आर.आर. भोसले के द्वारा आज 15 फरवरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (अअवि) पुलिस मुख्यालय भोपाल के लिए पुन: श्रीमती किरण लता केरकट्टा भापूसे का शहडोल स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है।